सैमसंग ने लांच किया 'Galaxy M20' फ़ोन, जानिए फ़ोन की पूरी जानकारी.

Views
दोस्तों सैमसंग ने लांच किया है काफी लम्बा समय चलने वाली बेटरी के साथ एक फ़ोन. इस फोन का नाम है Galaxy M20.
प्रोसेसर की बात करे तो इस में new Exynos 7904, 1.8 GHz Octa Core Processor है. 4GB और 3GB RAM और 64GB स्टोरेज मिलता है .
इस फोन में 5000 mAH की बैटरी मिलती है जो काफी लम्बा समय चलती है. इसके साथ adaptive fast charger भी मिलता है वो भी USB C केबल के साथ में. चार्जर 1.67 A का है.
फ़ोन में पीछे दो कैमरा है एक कैमरा 13MP F1.9 A और दूसरा कैमरा 5MP/120 Ultra Wide Angle का है. फिंगर प्रिंट स्कैनर भी है. (6.3") FHD+ Infinity V Display फ्रंट कैमरा के साथ है.
इस फ़ोन का सॉफ्टवेयर एंड्राइड 8.1.0 है और सैमसंग Experience version 9 है. इस में सिक्योरिटी अपडेट लेटेस्ट January महीने का है.
फोन की कीमत 12,999 है. ये फोन 5 February से amazon पे मिलेंगे.

दोस्त, आप हमे निचे कमेंट में बताये की ये फ़ोन कीमत के हिसाब से सही है या नहीं.

No comments