1 फरवरी से DTH में होगा बड़ा बदलाव, कीमतें होंगी कम, बंद हो जायेंगे ये चैनल

Views
पिछले साल के अंत में खबरें आ रही थी कि नये साल से ही DTH के नये नियम लागू हो जायेंगे परन्तु ट्राई ने DTH कंपनियों को थोडा और समय दे दिया था. परन्तु अब दिया गया समय भी खत्म होने वाला है यानी 1 फरवरी से आपकी DTH में हो जाएगा बड़ा बदलाव. कुछ चैनल की कम हो जायेगी कीमत तो वहीँ कुछ चैनल बंद हो जायेंगे हमेशा के लिए.
1 फरवरी से DTH में होगा बड़ा बदलाव, कीमतें होंगी कम, बंद हो जायेंगे ये चैनल

1 फरवरी से होने वाला है ये बदलाव, इन चैनल की कम होगी कीमत


ट्राई के अनुसार अब 1 फरवरी से DTH नियमों में हो जाएगा बदलाव. यानी अब यूजर्स को 1 फरवरी से पहले-पहले यूजर्स को अपने चैनल को चुनना होगा. जो भी चैनल यूजर्स चुनेगा सिर्फ उनका ही भुगतान किया जाएगा. यानी जो चैनल महंगे मिलते थे पहले वो अब सस्ते दाम में मिलेंगे क्योंकि ट्राई ने चैनल के प्राइस कम कर दिए हैं. यूजर्स अब अपनी मनपसन्द के चैनल लगा सकते हैं और सिर्फ उनका ही भुगतान ही करेंगे.

बंद हो जायेंगे ये चैनल


ट्राई के अनुसार जो चैनल फ्री टू एयर थे अब उनका भी भुगतान यूजर्स करना होगा. यानी अब फ्री वाले चैनल बंद हो जायेंगे बल्कि अब उनके लिए करना पड़ेगा भुगतान. अब फ्री टू एयर चैनल के लिए यूजर्स को चुकाने होंगे 130 रूपये. तो अब फ्री वाले चैनल यूजर्स को देखने को नही मिलेंगे.

No comments