इलेक्ट्रिक बुलेट होने जा रही लॉन्च, कीमत जानकर खुश हो जाएंगे आप

Views
मनुष्य हमेशा से ही कुछ नया करने के लिए प्रेरित रहता है और सदा नए विचारों और नए तरीकों से कुछ ना कुछ अद्भुत और मनमोहक उपहार समाज को देता रहता है,बहुत समय पहले एक वैज्ञानिक ने बिजली से चलने वाली गाड़ी का नाम लिया था तो उस वैज्ञानिक को दण्ड से दिया गया परन्तु आज वो बात सच साबित हुई आखिर बाज़ार में इलेक्ट्रिक स्कूटी का आना हो ही गया।
ऐसे ही कुछ इंजीनियरों ने मिलकर ये ठाना की इलेक्ट्रिक बुलेट के निर्माण किया जाए और इस प्लान को कुछ उद्योगपतियों ने समर्थन भी किया और ऐसे में शुरू हुई इलेक्ट्रिक बुलेट का निर्माण।


इस काम को अंजाम दिया है रॉयल एनफील्ड ने,और रॉयल एनफील्ड पहली ऐसी कंपनी बन गई है जिसमें इलेक्ट्रिक बुलेट को बनाया,और इस इलेक्ट्रिक बुलेट को फोटान नाम दिया है।
इसमें जहां इंजन लगाया जाता था वहां इंजीनियर्स ने बैटरी फिट कर दिया है और हैडलाइट में हाई वॉट बल्ब के बदले एलईडी लाइट्स लगा दी गई हैं,
कंपनी की माने तो इसकी कीमत 19 लाख रुपए रखी जाएगी अगर इसका ट्रायल सफल रहा तो आगे और भी मॉडल बनाने पर कंपनी विचार करेगी और कई अन्य नए मॉडल को जल्द ही बाज़ार में लाएगी,
इसकी कीमत तो हार्ले डेविडसन बाइक से भी कहीं ज्यादा होने वाली है।


ये इलेक्ट्रिक बुलेट है इसलिए इसमें पेट्रोल या अन्य किसी ईंधन की कोई ज़रूरत नहीं पड़ेगी इसके लिए मात्र एक अच्छी क्वालिटी की बैटरी चाहिए और समय समय पर बैटरी की देखभाल की जाती रहनी चाहिए और जब बैटरी कमजोर होने लगे तो जल्द ही बैटरी को बदल लें।
इस बुलेट में 2.5 किलोवॉट का बैटरी पैक लगाया गया है,और 13 किलोवॉट का इलेक्ट्रिक मोटर लगा है, इन बैट्रियों से कुल 16 हॉर्स पावर तक की शक्ति उत्पन्न हो जाती है और इस बुलेट को बीएस 6 इंजन पर आधारित करके बनाया गया है,

इस बाइक को 60 किलोमीटर प्रति घंटे से 80 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने में मात्र 6 सेकंड लगते हैं, कंपनी का दावा है कि इस गाड़ी को 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ाया जा सकता है,और इस बाइक के साथ 15 वॉट का चार्जर भी दिया जा रहा है जिससे मात्र 80 से 90 मिनट् में फुल चार्ज कर सकते हैं।

No comments