'ट्विटर' लाने वाला है एक नयी सुविधा, इस 'सुविधा' के बारे में जानते ही आप 'खुश' हो जायेंगे.

Views
दोस्तों, ट्विटर एक ऐसी सुविधा प्रारंभ करने जा रहा है वो सुविधा सभी लोगो को बहुत ही उपयोगी होंगी. तो आइए जानते है उस सुविधा के बारे में.
जब कोई 'व्यक्ति' ट्विटर में कोई भी 'मुद्दा' के बारे में ट्वीट करता है तो उस ट्वीट के निचे कई सारे लोग ट्वीट करते है और वो ट्वीट की एक लम्बी जंजीर बनती जाती है.
कई लोग ऐसे भी होते है जो दूसरे की ट्वीट को कॉपी करता है तो मूलट्वीट करने वाले व्यक्ति का अभी पता नहीं चलता है या वो पता करने में बहुत समय लगता है.
तो आने वाली इस सुविधा से तुरंत ही पता चल जाएगा की इस मुद्दा के बारे में सबसे पहले किस व्यक्ति ने ट्वीट किया था.
अब ये सुविधा मूल ट्विटर के नाम से टेस्टिंग चल रहा है. तो अब हम देखते है की इस सुविधा किस तरह से लागु की जाती है.
आप हमें ट्विटर की ये नयी सुविधा के बारे में अपना विचार कमेंट में जरूर बताए.

No comments